Almora News:पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती आज,कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

आज दिनांक 19 नवम्बर को पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन भी किया गोष्टी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज एवम संचालन जिला महामंत्री गीता मेहरा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि 19 नवम्बर 1917 को पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म इलाहाबाद के प्रयागराज में हुआ था सन 1959 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी, सन 1966 से 1977 तक लगातार भारत की तीन बार प्रधानमंत्री बनी, और सन 1980 से 1984 तक वह भारत की चौथी प्रधानमंत्री बनी इस दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए कई सराहनीय कार्य किए जिस कारण रविन्द्र नाथ टैगोर ने उनका नाम प्रियदर्शनी रखा था उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाये जिसमे गरीबी हटाओ प्रमुख अभियान था, इसके साथ ही उन्होंने अपने बहादुरी से बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराया था जिस कारण उन्हें 1971 में भारत रत्न से सम्मानित किया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम मैं जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, महिला नगर अध्यक्ष दीपा साह ,महिला जिलाध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस किरण आर्या,सेवा दल सरस्वती,जिला महामंत्री जाया जोशी,निर्मला कांडपाल,अमन अंसारी अल्पसंख्यक प्रदेश महा सचिव,निर्मल रावत, जिला प्रवक्ता कांग्रेस अल्मोड़ा,मनोज सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बाल विक्रम सिंह रावत,प्रदेश महा सचिव गौरव सिंह सतवाल,छात्रसंघ उपसचिव नितिन रावत, पूर्व छात्रसंघ सचिव तर्रनुम,सभासद भगवती आर्या,पुष्पा पांडे,संजय भाटिया सुशील कुमार,विपुल कार्की,विमल कुमार,रुचि कुटौला, किरण विश्वकर्मा,दीक्षा साह,दीक्षा सुयाल,डॉ मनोज जोशी धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी एन डी पांडे, एम एस राजपूत ,गीता मेहरा, आदि उपस्थित हुए।