Uttar Pradesh News:न्यायालय में महिला अधिवक्ता के साथ सहकर्मी ने किया दुष्कर्म का प्रयास, पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ताजनगरी आगरा में आधी आबादी खौफजदा हैं। पिछले दिनों में महिलाओं के साथ लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं। चाहे स्टे होम में गैंगरेप का मामला हो या रूफ टॉप पर छेड़खानी हो, नाबालिग के साथ बलात्कार या फिर युवती के साथ सिपाही के द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम देना हो, केवल 8 दिनों के अंतराल में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गए तमाम योजनाओं और दावों को खोखला साबित करने को काफी हैं।
🔹जाने मामला
एक महिला अधिवक्ता से दीवानी परिसर मे बलात्कार के प्रयास का सामने आया हैं। महिला अधिवक्ता ने अपने ही सहकर्मी अधिवक्ता और उसके साथियो पर दीवानी परिसर में बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
🔹दिवाली की शाम दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित महिला अधिवक्ता ने न्यू आगरा थाने में तहरीर दी। पीड़िता के दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार दीपावली की शाम पीड़िता अपनी जूनियर महिला अधिवक्ता के साथ अपनी सीट पर पूजा करने गई थी। इतने में उसका सहकर्मी पवन लवानियां वहां आ गया। वो पीड़ित महिला अधिवक्ता और जूनियर अधिवक्ता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसके साथ चार-पांच लोग और भी थे। सभी ने दोनों को घेर लिया। बलात्कार का प्रयास किया। दोनों ने बहुत हल्ला मचाया, लेकिन दीपावली के कारण दीवानी में कम लोग थे। इतने में उनका एक जूनियर उन्हें बचाने पहुंचा।
🔹पीड़ित और आरोपी रह चुके हैं सहकर्मी
महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने पवन लवानियां, सुरेंद्र सहित पांच अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि पीड़िता और आरोपी पहले सहकर्मी थे। पीड़ित महिला अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।