Uttrakhand News :हिट एंड रन के कानून के विरोध में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ आज प्रदेशभर में करेगा चक्का जाम
हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ 3 जनवरी को प्रदेशभर में चक्का जाम में शामिल होगा। केन्द्र सरकार की ओर से हिट एंड रन को लेकर ले गए नए कानून के खिलाफ बस ट्रक डंपर ड्राइवर हड़ताल से पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइन लग गई है।
नए कानून के तहत सरकार के फैसले के बाद ट्रक, बस और डंपर चालकों में भारी आक्रोश है इनका कहना है कि यह कानून गलत है सरकार को यह कानून वापस लेना होगा।
उत्तराखंड टैक्सी मैंक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने मसूरी में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीएम मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश पूरे देश में ट्रक और डंपर चालक की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लिये गए हिट एंड रन कानून का विरोध का वह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कल प्रदेश भर में सभी टैक्सी चालक हड़ताल पर रहेंगे और टैक्सी का संचालन किसी भी हाल में नहीं होगा।