Uttrakhand News:उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों की दशा सुधारने के लिए की शुरुआत,सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिए ये निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों की दशा सुधारने के लिए शुरुआत की है ताकि प्रदेश वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. उत्तराखंड में लगातार स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन आम बात हो गई है.

आजकल लगातार प्रदेश में इस प्रकार के नजारे देखने को मिलते रहते है.अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और उप चिकित्सालयों को आधुनिक बनाने में सरकार जुट गई है जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों और उप जिला चिकित्सालयों में बेहतर इलाज और उनकी अच्छी दशा बनाने के लिए बड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो ओर लोगों को अच्छा इलाज मिल सके.

🌸स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा है कि स्वास्थ्य विभाग आने वाले 5 महीने में सभी अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए प्रयास करेगा ताकि लगातार मिल रही शिकायतों का निवारण हो सके, इसको लेकर सरकार स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही, कोतवाली अल्मोड़ा ने नो पार्किंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 30 लोगों पर की चालानी कार्यवाही

उन्होंने आगे कहा कि इन अस्पतालों में आम जनमानस को सभी बीमारियों की संपूर्ण चिकित्सा स्थानीय स्तर पर मिल सके और किसी भी मरीज को रेफर करने की नौबत ना आए वहीं अस्पतालों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए आकर्षक सेवा शर्तों का निर्धारण करने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

🌸डॉक्टर की छुट्ठी पर वैकल्पिक व्यवस्था जरूरीअस्पतालों में किसी भी डॉक्टर के छुट्टी पर जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखी जाए, ताकि मरीजों को इलाज कराने में कोई दिक्कत ना हो स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों और उप जिला चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए बड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने स्वास्थ्य विभाग को टैली मेडिसिन सेवाओं को एक्चुअल मेडिसिन सेवा में बदलने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि हम सब का फोकस बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर होना चाहिए. बता दें कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार शिकायत सामने आती है इसको लेकर उत्तराखंड की सरकार और स्वास्थ्य महकमा काफी गंभीर दिखाई दे रहा है राज्य सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि इन अस्पतालों की दशा सुधार कर प्रदेशवासियों को अच्छी सुवधा प्रदान की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *