Uttrakhand News:उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के इक्षित पांडे बने बॉलीवुड में फैशन डिजाइनर

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से संबंध रखने वाले युवा फैशन डिजाइनर इक्षित पांडे ने भारतीय परिधान डिजाइन की दुनिया में अपनी अनोखी शैली और रचनात्मक सोच से न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

उनके परिधानों में भारतीय पारंपरिक शिल्प और आधुनिक रुझानों का ऐसा समन्वय दिखाई देता है, जो आज की पीढ़ी को भी आकर्षित करता है और संस्कृति से भी जोड़ता है। इक्षित के स्थापित फैशन लेबल ‘क्वाड’ को हाल के वर्षों में आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सोनम कपूर आहूजा और अनुष्का शर्मा जैसी प्रमुख फिल्मी हस्तियों पहना है, जिससे उनकी पहचान बॉलीवुड की प्रमुख डिजाइन शैलियों में होने लगी है।

उल्लेखनीय है कि इक्षित का जन्म नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में हुआ और उनका प्रारंभिक जीवन अल्मोड़ा जनपद के धारानौला क्षेत्र में बीता। इसके उपरांत वे हल्द्वानी आकर निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम में अध्ययनरत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा पर बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा,लगी लंबी कतारें

बाल्यकाल में अल्मोड़ा, बिनसर, रानीखेत, द्वाराहाट, बेरीनाग और नैनीताल जैसे क्षेत्रों में समय बिताने से उनका पहाड़ियों से गहरा जुड़ाव बना, जो उनके परिधान शिल्प में भी परिलक्षित होता है। आगे इक्षित ने अपनी उच्च शिक्षा न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन और लंदन के सेंट्रल सेंटमार्टिन्स से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने वेरा वैंग जैसे प्रतिष्ठित डिजाइन हाउस में प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्ष 2019 में अपने फैशन ब्रांड ‘क्वाड’ की स्थापना की, जिसका अभिप्राय है-‘जिसे प्रस्तुत किया जाना चाहिए’। उनका मानना है कि प्रत्येक परिधान अपनी स्वयं की कहानी कहे। इक्षित के अनुसार क्वाड के डिजाइन इतिहासबोध, सांस्कृतिक गहराई, मुलायम वस्त्रों और प्रभावशाली रूपरेखा का सुंदर समागम होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य आंदोलनकारी पूरन चंद्र जोशी का हुआ आकस्मिक निधन

इनके अंतर्गत तैयार किए गए वस्त्र न केवल फैशन पत्रिकाओं वोग, हार्पर बाजार, एल्ले, जीक्यू और लाइफस्टाइल एशिया में प्रकाशित हुए हैं, बल्कि विश्व भर में फैशन प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट क्वाड की पर्ल रिंग, अनन्या पांडे विलो स्कर्ट और गार्डन जैकेट, सोनम कपूर आहूजा सीरियल गर्ल स्कर्ट और अनुष्का शर्मा ट्रिप द स्टेटस ड्रेस में दिखाई दीं, जिससे ब्रांड की लोकप्रियता को नई ऊंचाई मिली हैं। इक्षित के पिता स्वर्गीय केएन पांडे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में डिवीजनल मैनेजर रहे। उनकी माता जया पांडे, भाई नमित पांडे और बहन नीरजा पांडे भी रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *