UKSSSC EXAM 2023: अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में 3412 अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य, 5108 रहे अनुपस्थित

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पदों के लिए परीक्षा जिले के 36 केंद्रों पर हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 8520 अभ्यर्थियों में से 3412 ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 5108 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

 

🔹जिले में 36 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा 

 

परीक्षा रविवार को सुबह 11 से एक बजे तक एडम्स, एआइसी, आर्यकन्या इंटर कालेज, जीआइसी, बीरशिवा, जीआइसी हवालबाग, स्यालीधार, लोधिया, महिला पालीटेक्निक, आइटीआइ, ग्रीन फील्ड, होली एंजिल, होटल मैनेजमेंट, महर्षि विद्या मंदिर, न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल, जीजीआइसी, रैमजे, शारदा पब्लिक स्कूल, एसएसजे के तीनों कैंपस, स्प्रिंग डेल्स, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, विवेकानंद इंटर कालेज, डायट, आर्मी स्कूल रानीखेतइ, केइसी द्वाराहाट, इंटर कालेज रानीखेत, विेवेकानंद विद्या मंदिर द्वाराहाट, जीजीआइसी रानीखेत, राजकीय इंटर कालेज मजखाली, मांटेसरी हाईस्कूल रानीखेत, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, एनआइसी रानीखेत, बीपीसी चिलियानौला व मिशन इंटर कालेज केंद्रों पर हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।