बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया”आपरेशन मुक्ति”अभियान

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखण्ड के निर्देश के तहत भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य हेतु 01 मार्च से 02 माह के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का नाम”आपरेशन मुक्ति” और इस अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” रखा गया है।
अल्मोड़ा की एसएसपी के निर्देशन पर सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10 मार्च को आँपरेशन मुक्ति टीम ने पूर्व के स्कूलों में दाखिला कराए गए बच्चों का सत्यापन किया गया, नगर अल्मोड़ा में भ्रमण कर 02 बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाने के लिए चिन्हित किया गया है।
अल्मोड़ा नगर कि कई जगहों पर लोगों को इस ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में बताया गया। छोटे बच्चों से बाल श्रम और भीख ना देने के लिए कहा साथ ही बताया की अगर आपको कही भी ऐसे छोटे बच्चें भीख मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, ताकि बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें