पुलिस लाइन बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

_*आज दिनांक 10-03-2023 को पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर का बारीकी से किया गया वार्षिक निरीक्षण साथ ही सम्बन्धितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*_

          सर्वप्रथम श्री हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में सर्वप्रथम शुक्रवार की परेड आयोजित की गयी। महोदय बागेश्वर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसमें *उच्च कोटि के टर्न आउट हेतु 04 कार्मिकों को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत करने हेतु चयनित किया गया।

*
*बाद परेड के पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा क्वाटर गार्द में नियुक्त सेरिमोनियल गार्द की सलामी ली गयी। महोदय द्वारा क्वाटर गार्द में नियुक्त समस्त  गार्द को उच्च कोटि का टर्न आउट व अच्छी सलामी हेतु नकद पुरुष्कार से पुरुस्कृत किया गया।*

*बाद गार्द निरीक्षण के महोदय द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये-*

➡️पुलिस लाईन कार्यालय-अभिलेखों के रख-रखाव एवं अद्यतन रखने हेतु
➡️गणना कार्यालय-कार्मिकों के अवकाश, ड्यूटी रोस्टर वार लगाने हेतु,
➡️ कैन्टीन-सामान को व्यवस्थित रखने, आवश्यकतानुसार सामान की पूर्ति/वितरण करने हेतु निर्देश
➡️ भोजनालय- मैस मैनेजर को मैस मैन्यू के अनुसार भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने, साफ-सफाई हेतु
➡️व्यायामशाला-व्यायामशाला में उपलब्ध एक्यूपमेन्ट को सही तरीके से इस्तेमाल करने व उनके रख-रखाव हेतु,
➡️ परिवहन शाखा-वाहनों का निरीक्षण करते हुए टैक्निकल कमियों को दूरस्त करने एवं नियत समय पर वाहनों की सर्विसिंग किये जाने हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
➡️स्टोर –स्टोर मोहर्रिर को स्टोर में उपलब्ध सामान को सुरक्षित, सही, व्यवस्थित रखने तथा थाना/चौकी को सामान नियमानुसार वितरण हेतु निर

➡️ बैरिक आदि का मुआयना किया गया और कार्यालयी अभिलेखों, आपदा उपकरणों व शस्त्रागार में मौजूद अस्लाह/कारतूसों, बैरिक, भोजनालय व वाहनों की साफ-सफाई/रखरखाव  आपदा उपकरणों, स्टोर कार्यालय के सामान आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया साफ-सफाई/रखरखाव संतोषजनक पाया गया, बेहतर रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*शस्त्रों की हैण्डलिंग*
➡️पुलिस लाईन में उपस्थित सभी कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी कर हैण्डलिंग (शस्त्र खोलना, जोड़ना) का अभ्यास कराया गया। शस्त्रों की साफ-सफाई और हैण्डलिंग (अभ्यास) हेतु सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। आपदा उपकरणों की जानकारी भी ली गई तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया।

*सम्मेलन*
निरीक्षण के तत्पश्चात महोदय द्वारा लाईन में मौजूद समस्त अधि0/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया व उनकी पारिवारिक/विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके निस्तारण  हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध के कारणों एवं इनसे बचाव के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस बल को स्वस्थ व फिट रहने के लिए समय निकालकर रनिंग, योगा, व्यायाम व स्पोर्टस करने हेतु प्रेरित किया गया।

*निरीक्षण के दौरान सी0ओ0बागेश्वर/ऑप्स श्री अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक, श्री शिवराज सिंह बिष्ट पुलिस लाईन बागेश्वर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।*

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *