जलसंस्थान की ओर से बिछाई गई पाइपलाइन सड़क किनारे बनी नालियों में डूबी, बड़ा बीमारी का खतरा

अल्मोड़ा। नगर के कई स्थानों पर जलसंस्थान की ओर से बिछाई गई पेयजल लाइने सड़क किनारे बनी नालियों में डूबी हुई है। ऐसे में लीकेज लाइनों से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
दूषित पानी से बीमारियों की बढ़ने की आशंका
जल संस्थान की ओर से माल रोड से लोअर माल रोड को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर बनी नालियों में सरकार की आली और लोनिवि के आवासीय परिसर को पेयजल आपूर्ति करने के लिए लाइन बिछाई गई है। इनमें से कई लाइनें लीकेज हैं। ऐसे में लीकेज लाइनों से नालियों में बहने वाला दूषित पानी लोगों केे घरों तक पहुंच रहा है। गर्मी के मौसम में दूषित पानी की आपूर्ति होने से बीमारी का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद लीकेज लाइनों को ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे।
ठीक होंगी पेयजल लाइने
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जल्द इस तरह पेयजल लाइनों को योजना बना कर ठीक करने का काम किया जाएगा।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें