Nainital News :नोएडा से नैनीताल घूमने आए पर्यटको का बडा हादसा, खाई में गिरी 22 लोगों से भरी टेंपो ट्रैवल, दो लड़कियों की मौत

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, पिछले एक से डेढ़ महीने में एक बड़े हाथ से उत्तराखंड के नैनीताल में हो चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

एक बड़ा हादसा उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ है. नोएडा से नैनीताल घूमने आए एचसीएल कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक हादसा हुआ है, इनका टेंपो ट्रेवल नैनीताल से कालाढूंगी आते वक्त पलट गया जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी कुछ लोगों के मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टेंपो ट्रेवल में ड्राइवर सहित कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

 💠लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे को लेकर एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि टेंपो ट्रेवल के ब्रेक फेल हो गए थे नीचे उतरते वक्त जिस कारण यह हादसा हुआ है. गनीमत रही की गाड़ी खाई में ज्यादा नीचे नहीं गई वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी. फिलहाल इनमें से दो लड़कियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है फिलहाल टेंपो ट्रेवल को बाहर निकाल लिया गया है और सभी लोगों को कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों के मामूली चोट है जिन्हें इलाज के उपरांत छुट्टी दे दी गई है कुछ लोगों के मामूली छोटे हैं जिन्हें अस्पताल में ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर जनपद में चला सघन चैंकिग/सत्यापन अभियान, ज्वैलर्स शोरुम/दुकानों में किये गये सुरक्षा प्रबन्धों को जांचा गया

उत्तराखंड ट्रेफिक पुलिस की अगर मानें तो उनका कहना है कि प्लेन से आने वाले ड्राइवरों को पहाड़ में गाड़ी चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं होता है. इसलिए हम हर बार इन लोगों से अपील करते हैं कि जो लोग पहाड़ घूमने आना चाहते हैं पहाड़ आने के बाद यहां की किसी ड्राइवर को हायर कर लें ताकि वह आपको पहाड़ घुमा सके क्योंकि प्लेन से आने वाले ड्राइवरों को पहाड़ में गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं होता है जिस कारण इस प्रकार के हाथ से हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश,यहां होगी भारी बारिश

💠पर्यटन सीजन शुरू होते ही यह हादसों की संख्या बढ़ भी सकती है.

फिलहाल इस हादसे के बाद एक बात तो साफ है कि उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. हादसों में अब तक दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी है और अभी पर्यटन सीजन शुरू नहीं हुआ है. पर्यटन सीजन शुरू होते ही यह हादसों की संख्या बढ़ भी सकती है. इस हादसे से सबक लेते हुए नैनीताल पुलिस ने अब सघन चेकिंग अभियान चलाने का फैसला लिया है ताकि हादसों पर कुछ कंट्रोल किया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *