International News:कुवैत में पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से किया स्वागत,अरबी भाषा की रामायण और महाभारत मिली भेंट

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर पहुंचे. कुवैत में पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पीएम मोदी की कुवैत यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 सालों के बाद पहली यात्रा है.

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और भारत-कुवैत दोस्ती को मजबूत करने के लिए कुवैती नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.

कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पीएम मोदी पर कुवैत के दौरा पर पहुंचे हैं. यात्रा की शुरुआत में ही पीएम मोदी को अरबी भाषा में लिखी और प्रकाशित महाभारत और रामायण उपहार में भेंट किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदा महिला को भतरौजखान पुलिस टीम ने रामनगर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

🌸अरबी भाषा की रामायण और महाभारत मिली भेंट

अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कुवैत शहर में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी इससे बहुत खुश है. ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह उनके जीवन के लिए अमूल्य क्षण हैं, जो सदैव उनके साथ रहेंगे.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अब्दुल्ला बैरन सराहना की और उनकी पुस्तक पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ग्रेट काम किया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध लिए जा रहे कड़े एक्शन का असर, सलाखों के पीछे पहुंच रहे तस्कर ढ़ाई लाख के अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

🌸पीएम मोदी ने 101 साल के मंगल सेन हांडा से की मुलाकात

इस बीच, सोशल मीडिया पर अनुरोध के बाद प्रधानमंत्री ने कुवैत में 101 वर्षीय आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की.

🌸पीएम मोदी का कुवैत में गर्मजोशी से हुआ स्वागत

कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके आगमन पर, कुवैत के प्रथम उप प्रधान मंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने मोदी का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *