भारतीय वायु सेना की साइकिलिंग एक्सपीडिशन टीम पहुंची थल , हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

भारतीय वायुसेना का साइकिलिंग एक्सपीडिशन दल का थल (पिथौरागढ़) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दल अब अपने अंतिम पड़ाव मुनस्यारी को रवाना हो गया है। ग्रुप के लीडर विंग कमांडर केएस सम्राट ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहाड़ की स्वच्छ आबो हवा और यहां की हरित पर्यावरण को जानने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ एडवेंचर इंडियन एयर फोर्स के 18 सदस्य साइकिलिंग यात्रा के तहत यहां पहुंचे हैं।

गुरुवार को दल मुनस्यारी के लिए रवाना

एक मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई यात्रा मेरठ, ऋषिकेश, कोटद्वार, कर्णप्रयाग, ग्वालदम, बागेश्वर के रास्ते यहां पहुंची। यहां एक दिन ठहरने के बाद गुरुवार को दल मुनस्यारी के लिए रवाना हुआ। वहां से दल के सदस्य वापस जिला मुख्यालय होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे। विंग कमांडर विनोद चंद्रा स्वाड्रन लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया कि इस यात्रा को लेकर सभी सदस्य काफी उत्साहित हैं। कहा उनकी यह साहसिक साइकिल यात्रा 1546 किमी दूरी तय करेगी।

दल में यह लोग रहे मौजूद

दल में सार्जेंट गौरव सुर, सार्जेंट रजत त्यागी, सार्जेंट एसएल जानी, थल निवासी स्पेशल टास्क के एयरक्राफ्ट मेन आशीष बिष्ट, रजनीश गुलेरिया, आदित्य चौधरी, अश्वनी शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, कन्हैया लाल, एस सत्यम, आशीष, धनेश, योगेंद्र टंडन, जितेंद्र धनगड़, लोकेंद्र मौजूद हैं। दल में थल निवासी एयर क्राफ्ट मैन आशीष बिष्ट भी शामिल हैं। उनकी बहन सीमा बिष्ट के नेतृत्व में इससे पूर्व यहां दल का जोरदार स्वागत किया गया।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *