Bigbreking: भ्रष्टाचार मुक्त और उस पर नजर रखने के लिये मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त एप- 1064 का किया शुभारंभ

देहरादून : प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार मुक्त एप- 1064 का शुभारम्भ किया गया है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाय और शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए।भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सरलीकरण, समाधान निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किया जाए।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
सर मैं कुन्दन सिंह राणा
ग्राम सभा थिकलना ब्लाक भैसियाछाना सर मै 4 बार CM Prtal पर काम्प्लेटं कर चुका हछ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सही दिसा मै बनाने के लिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है मेरी कांप्लेटं को बंद कर दिया जा रहा है
आप मुझे भेजो अपनी फोटो और cm पोर्टल की कंपलेन का स्क्रीन शॉट