Case Of Leopard:महिला पर हमले के 10 दिन बाद भी सिंगोली में नहीं लगा पिंजरा,ग्रामीणों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के रानीखेत के सिंगोली गांव में गुलदार ने कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला कमला देवी (65) पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया था।

🔹गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर दिनदहाड़े किया था हमला

इस घटना के 10-11 दिन बाद भी वन विभाग की ओर से गांव में पिंजरा नहीं लगा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार महिला पर हमले के बाद गांव में मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। पिंजरा नहीं लगने से ग्रामीणों को खतरा है। तेंदुए की दहशत से कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं। ग्रामीणों का खेतों में काम करना और जंगल जाना मुश्किल हो रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

🔹वन क्षेत्राधिकारी ने कहीं यह बात

वहीं इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि वन विभाग ने क्षेत्र में चार कैमरा ट्रैप लगाए हैं। किसी भी कैमरे में तेंदुए की सक्रियता क्षेत्र में नहीं दिखाई देने से पिंजरा लगाने की अनुमति में देर रही है।