शराबी वाहन चालकों पर अल्मोड़ा पुलिस की कड़ी कार्यवाही,शराब पीकर वाहन चला रहे 2 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल, द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी करने व ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पहला मामला
दिनांक- 14 मई को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UP-25-CR-6551 मारुति 800 कार को चैक करने पर वाहन चालक मनोज भट्ट निवासी जागेश्वर, थाना दन्या, अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया।
दूसरा मामला
चौखुटिया पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान वाहन संख्या- UK-01B-0936 मो0सा0 के चालक चन्द्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम थापला, मासी चौखुटिया, अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीज किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें