Almora News:मां नंदा देवी मंदिर कमेटी की गीता भवन में आयोजित की गयी बैठक, इस विषय पर हुई चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

मा नंदा देवी मंदिर कमेटी  की एक बैठक आज गीता भवन में आयोजित की गयी ,  मिडिया प्रभारी जगत तिवारी ने अवगत कराया कि बैठक में मां नन्दा देवी मंदिर कमेटी के वरिष्ठ  पदाधिकारि उपस्थित थे।

बैठक  कमेटी के अध्यक्ष मनोज बर्मा जी कि  अध्यक्षता में किया गया , सभी पदाधिकारियों ने मिलकर इस बात पर रोष व्यक्त किया गया की  कुछ संस्थानों द्वारा अनर्गल , झुठे ,बयानबाजी कर संस्था की छवि को धूमल किया जा रहा है,जो कि बहुत निंदनीय है सभी ने इसकी भर्त्सना करते हुए कहा कि नंदा देवी मंदिर समिति एक रजिस्टर्ड संस्था है उनके पदाधिकारी अवाम सदस्यो का निर्वाचन रजिस्टार के नियमो अनुसार होता है ,समिति द्वारा प्रतिवर्ष इसकी आय व्यय का आडिट सार्वजनिक सभी के संज्ञान में लेते हुए किया जाता रहा है, और समिति के आय ब्यय का ब्यौरा प्रति वर्ष किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना द्वाराहाट ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वाराहाट में चलाई जागरुकता पाठशाला

समिति द्वारा चेतावनी दी गई की किसी भी  संस्था द्वारा इस  प्रकार की अनर्गल, व बेबुनियाद बयान बाजी की गई तो उन पर कानुनी  विधिक करवाई करने को मंदिर कमेटी स्वतन्त्र है ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :नशे में धुत कांस्टेबल नाले में पड़ा रहा,वीडियो इंटरनेट में हुआ वायरल,एसएसपी ने किया निलंबित

बैठक में आज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज बर्मा, कमेटी के सचिव मनोज सनवाल,किशन गुरू रानी,डा, निर्मल जोशी ,अनुप साह, ललित पंत, अर्जुन बिष्ट, रवि गोयल,सी,पी बर्मा, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, राजेश पालनी,जीवन गुप्ता आदि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *