Almora News:कुमाऊं महोत्सव मे चतुर्थ दिवस पर आयोजित कि गई मेहंदी प्रतियोगिता, और लोकगायकों की रही धूम
आज दिनांक 31.8.2024 को कुमाऊं महोत्सव 2024 24 के चतुर्थ दिवस में आज के दिन की प्रथम प्रस्तुति में सर्वप्रथम मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छोटी बालिकाओं से लेकर के बड़ी महिलाओं तक ने प्रतिभाग किया इसकी संयोजक थी गीता तिवारी।
जस्टिस सोनिया आर्या व दिव्या टम्टा उसके बाद लोकगायक कल्याण बोरा जी वह नाजिम द्वारा गायन उसके बाद स्टार कलाकार राकेश खनवाल ( क्रीम पाउडर फेम ) और आदि गीत गाए व आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी जी , विशिष्ट अतिथि श्री नंदन रावत जी , कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सी ॰ एवं ॰ वर्मा जी , श्री भूपेंद्र भोज (जिला अध्यक्ष कांग्रेस) उपस्थित थे (कुमाऊं महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी उपाध्यक्ष दीपक कुमार जी सचिव वैभव पांडे जी उपसचिव चेतन पांडे जी , संचालक गीतम भट्ट शर्मा जी ,मुख्य संयोजक अमरनाथ नेगी , खेल संयोजक हरीश कनवाल , प्रतियोगिता संयोजक हर्षिता तिवारी ,शगुन त्यागी),* मुराद खान, जगदीश वर्मा, खुशी बिष्ट, गीता तिवारी, युवान वोहरा , भानु पंत ,निशांत पांडे,नवीन पांडे, प्रदीप मेहता, रवीना ,दीक्षा सुयाल आदि थे ।।