Almora News:जिला पुस्तकालय को पांच साल बाद मिला लाइब्रेरी का अध्यक्ष, जल्द ही अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिला पुस्तकालय में पांच साल बाद पुस्तकालयाध्यक्ष की तैनाती हुई है। अब यहां नई पुस्तकें उपलब्ध होने और पुरानी पुस्तकों से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। जिला पुस्तकालय में लंबे समय से पुस्तकालयाध्यक्ष की तैनाती नहीं होने से यहां पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

🔹पुरानी पुस्तकों को पढ़ने के लिए छात्र होते थे मजबूर

पुस्तकालयाध्यक्ष न होने से नई पुस्तकों की खरीद नहीं हो पा रही थी और विद्यार्थी पुरानी पुस्तकों के सहारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। संविदा कर्मियों पर जिला पुस्तकालय की जिम्मेदारी, पुरानी पुस्तकों से पढ़ने की मजबूरी शीर्षक से विद्यार्थियों की परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग ने पुस्तकालयाध्यक्ष और पुस्तकालय प्रभारी की तैनाती कर दी है। इससे विद्यार्थियों को यहां की समस्याओं से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त एक्शन से नशे पर एक और करारा प्रहार अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट और SOG की संयुक्त टीम ने स्पलेंडर बाईक से गांजा तस्करी कर रहे 03 तस्करों को दबोचा

🔹संविदा कर्मियों पर काम का बोझ होेगा कम 

जिला पुस्तकालय वर्ष 1998 से बगैर पुस्तकालयाध्यक्ष के संचालित हो रहा है। पुस्तकालय की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दो संविदा कर्मियों पर थी। अब पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रभारी पुस्तकालय के पदों पर नियुक्ति होने से कर्मियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 7 दिसंबर 2024

जिला पुस्तकालय के लिए शासन स्तर पर नियमावली तैयार होने पर रिक्त पदों पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। जल्द पुस्तकालय में अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। अंबा दत्त बलोदी, सीईओ, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *