Almora News:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कक्षाओं के संचालन नहीं हुआ तो विद्यार्थी करेंगे तालाबंदी

ख़बर शेयर करें -

अगर 21 अगस्त तक कक्षाएं संचालित नहीं होने पर कॉलेज के छात्रों ने परिसर में तालाबंदी की चेतावनी दी।एसएसजे परिसर के विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने की मांग पर परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। 

🔹कक्षाएं शुरू नहीं होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त,बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग परेशान

शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की के नेतृत्व में परिसर निदेशक को ज्ञापन दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि वर्तमान में परिसर में कई सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। ऐसे में कक्षाएं शुरू नहीं होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर लिया अहम फैसला,जुलाई में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

🔹यह लोग रहे मौजूद 

जल्द कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। परिसर में तालाबंदी की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, संजू सिंह, बाल विक्रम सिंह रावत, प्रथम बोरा, अमित नेगी आदि मौजूद रहे।