Almora News:बाहरी लोगों को अपनी जमीन बेचने वाले लोगों का किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार, बैठक में लिए यह निर्णय

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में नगर पालिका सभासदों, नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों और पालिका के नजदीकी गांवों के प्रधानों ने बीते कल मंगलवार को बैठक की।

🔹बैठक में कहीं यह बात

इस बैठक में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों ने जो जमीन खरीदी है उसके साथ ही वह नजूल भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में संगठन का शिष्टमंडल जल्द डीएम से मिलेगा।

ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि ग्राम पंचायतों में फेरी, सब्जी बेचने, मजूदरों को बगैर प्रधान की अनुमति के नहीं घुसने दिया जाएगा। कहा कि सभासदों, प्रधानों के पास पहुंचे बाहरी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बनाया जाएगा। जिसमें उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को अपनी जमीन बेचने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू की बस चालक की सूझबूझ से बच गई 15 यात्रियों की जान

🔹होगी सख्त कार्रवाई

इसके अलावा बाहरी व्यक्ति को जमीन दिलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

🔹यह लोग रहें मौजूद

ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग आनंद सिंह कनवाल, प्रधान बख देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान माल राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान तलाड़बाड़ी किशन सिंह बिष्ट, सभासद अमित साह, मनोज जोशी, प्रधान बर्शिमी हरीश रावत, प्रधान खत्याड़ी राधा देवी, प्रधान गोलनाकरड़िया हंसा मर्तोलिया, प्रशांत पवार, मनोज कुमार, मनोज जोशी, अमन नज्जौन, विनोद लटवाल, नवीन सिंह बिष्ट, हरीश कनवाल, मनोज लटवाल, हेम सिंह भंडारी, अमित उप्रेती, राजेंद्र सिंह लटवाल, आनंद सिंह, प्रेम लटवाल, पिंकी बिष्ट समेत कई पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।