Sports News:उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने डब्लूएफ मॉरिशस इंटरनेशनल बैडिमिंटन प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल जीता रजत पदक

ख़बर शेयर करें -

डब्लूएफ मॉरिशस इंटरनेशनल-2023 बैडिमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता हाल ही में मॉरिशस में संपन्न हुई।

🔹फाइनल में जापान की खिलाड़ी ने दी मात

फाइनल में अदिति को जापान की खिलाड़ी हिना अकेची ने 21-13, 21-17 के अंतर से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में अदिति ने मलेशिया की खिलाड़ी को 21-19, 21-11 के अंतर से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में अदिति ने भारत की ही खिलाड़ी लिखित को पराजित किया था। उन्होंने बताया कि अदिति अल्मोड़ा की रहने वाली हैं। वर्तमान में वो कोच डीके सेन के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू की बस चालक की सूझबूझ से बच गई 15 यात्रियों की जान

🔹सभी ने बधाई प्रेषित कर जताया हर्ष

अदिति की उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, नगरपालिका अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डा. संतोष बिष्ट, नंदन रावत, विजय प्रताप सिंह आदि ने बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया है।