वन विभाग कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने दिया धरना, इन मांगों को रखा सामने

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। ग्राम बटुलिया, गौनाय बबुरियानायल के ग्रामीणों ने पैदल मार्ग के चौड़ीकरण करने की मांग के लिए सिविल सोयम वन प्रभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से रास्ता क्षतिग्रस्त है। इसके बावजूद विभाग इसका सुधारीकरण नहीं कर रहा है।

इन मांगों को पूरा करने को कहा 

ग्राम प्रधान महेश बोरा के नेतृत्व में सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ सिविल सोयम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गौनाय-धौलछीना पैदल मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इस रास्ते से होकर कई बच्चे स्कूल तक आते-जाते हैं लेकिन रास्ता बदहाल होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना है।

यह भी पढ़ें 👉  दक्षिणी काशीपुर सहकारी समिति में 3 करोड़ रुपये के हुए घोटाले पर सुनवाई

बताया कि सिविल सोयम हर बार रास्ते का सुधारीकरण करता है लेकिन लंबे समय से इसकी सुध नहीं ली जा रही है। अधिकारी अनापत्ति न मिलने की बात कर रहे हैं। ऐसे में वे और स्कूली बच्चे किसी तरह जान जोखिम में डालकर इस रास्ते पर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने रास्ते का जल्द सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर लाल सिंह मेहरा, भोपाल सिंह मेहरा, रणजीत सिंह जीना, त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की आड़ में बेच रहा था शराब अब जाना पड़ा जेल

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments