Uttrakhand News :यहा कबाड़ी की दुकान में हुआ विस्फोट,वहा मौजूद आठ व्यक्ति घायल
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कबाड़ी की एक दुकान में विस्फोट होने से वहां मौजूद आठ व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अधूरा इस्तेमाल हुए मोर्टार का गोला फटने से यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि किददूवाला इलाके में यह कबाड़ी की दुकान रायपुर में एक फायरिंग रेंज से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
अक्सर कबाड़ी इस फायरिंग रेंज से कबाड़ इकटठा कर ले जाते हैं। शहर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमों के साथ एक बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और आठों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने अस्पताल जाकर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि एक लड़के के किसी वस्तु को हथौड़ी से तोड़ने के प्रयास के दौरान विस्फोट हुआ।