Uttrakhand News :सचिवालय मे सभी तैयारियां पूरी,कार्यमंत्रणा की बैठक में तय किया जाएगा सदन की कार्यवाही का एजेंडा

पांच सितंबर से शुरू हो रहे विस मानसून सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही का एजेंडा तय किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
💠विधानसभा मानसून सत्र 5 से 8 सितंबर तक चलेगा। सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चार दिवसीय सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट, राज्य
💠आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक समेत वार्षिक लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट सदन पटल रखे जाएंगे।
💠विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा मानसून सत्र को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा। इसके अलावा, सर्वदलीय बैठक में सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने पर सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें