Uttrakhand News:राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सम्मान समारोह में की घोषणा,सिविल सेवा के लिए नि:शुल्क कोचिंग देगा श्री देव सुमन विवि

ख़बर शेयर करें -

रविवार को राजभवन आडिटोरियम में सिविल सेवा-2022 में उत्तराखंड के सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल ने चयनित 15 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अत्यंत प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हैं। लेकिन, संसाधनों के अभाव के कारण वे पिछड़ जाते हैं।

🔹सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी का निर्णय

बताया गया कि प्रदेश के प्रतिभावान और सिविल सेवा में रूचि रखने वाले बच्चों के लिए दून विश्वविद्यालय देहरादून, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोचिंग अक्टूबर माह तक प्रारंभ कर दी जाएगी। कहा विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं की तैयारी के लिए संकल्प कोचिंग संस्थान के अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही साइकिल गुम होने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने लिया संज्ञान नाबालिग बालक शौक में चलाने के लिए उठा ले गया था साइकिल

🔹अक्टूबर माह में शुरू होगा सिविल सेवा प्रशिक्षण केंद्र

विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि परिसर ऋषिकेश में राज्यपाल के निर्देशों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में सिविल सेवा प्रशिक्षण केंद्र शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के 37 छात्र-छात्राएं, परिसर के प्रोफेसर चौधरी, प्रोफेसर दुबे, डा. शालिनी रावत एवं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम संयोजक सुनील नौटियाल उपस्थित थे।