Uttrakhand News :फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार,हस्ताक्षरों की हूबहू नकल उतारा करता था आरोपी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: देहरादून के बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री मामले में एसआइटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय मोहन पालीवाल निवासी आर्दश कालोनी, मुजफ्फरनगर यूपी, वर्तमान निवासी हरभजवाला, बसंत विहार को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी हेंड राइटिंग एक्सपर्ट बताया जा रहा है। जो हस्ताक्षरों की हूबहू नकल उतारा करता था।

💠आरोपी मशहूर हेंड राइटिंग एक्सपर्ट है

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

अजय मोहन पालीवाल सहारनपुर के भूमाफिया केपी सिंह व अधिवक्ता कमल विरमानी का नजदीकी है, जोकि यूपी का मशहूर हेंड राइटिंग एक्सपर्ट है। पालीवाल ही फर्जी रजिस्ट्री पर हुबहू हस्ताक्षर करता था, जिन्हें जिल्द में लगाया जाता था। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में यह 13 वीं गिरफ्तारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कई जानकारियां जुटा रही है।

💠पूर्व में यह आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

प्रकरण में अब तक संतोष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, मक्खन सिंह, डालचंद, अधिवक्ता इमरान अहमद, अजय सिंह क्षेत्री, रोहताश सिंह, विकास पांडे, सहारनपुर का भूमाफिया कुंवरपाल उर्फ केपी, अधिवक्ता कमल विरमानी, विशाल कुमार, सहारनपुर निवासी महेश चंद्र और अजय मोहन पालीवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपित वर्तमान में सुद्धोवाला जेल में बंद हैं।