Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड,एशियन गेम्स में भारत के 104 मेडल हुए पूरे

ख़बर शेयर करें -

चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में शनिवार को भारत ने एक और स्वर्ण पदक जीता जब पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान को हराया. विवादों के बीच फाइनल मैच में भारत ने ईरान टीम को 33-29 से हराया।भारत कुल 104 पदक जिसमें 28 स्वर्ण, 35 रजत और 41 कांस्य शामिल हैं के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहेगा।

🔹सौ से अधिक मेडल पर भारत 

भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ पदक पूरे कर लिए, जब महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबला जीत गई।भारत ने एशियाई खेलों में पदकों का शतक लगा लिया है। भारत ने इससे पहले कभी भी एशियाई खेलों में 100 पदक नहीं जीते थे।बीते 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने एशियाई खेलों में 100 पदक जीते हैं। 100वें मेडल पर, भारत के 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 कांस्य पदक है। भारत के लिए इस बार तीरंदाजी, शूटिंग और एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार सबसे अधिक मेडल इन्हीं खेलों में आए हैं. भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड अपने नाम किए है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच में आनलाइन सट्टा लगाने वाले 13 आरोपि गिरफ्तार

🔹ऐतिहासिक सिल्वर मेडल भारत के नाम 

भारत ने इससे पहले 22 गोल्ड अपने नाम किए थे।इस बार एथलेटिक्स भारत के लिए सबसे बेहतर रहा।एथलेटिक्स में भारत ने 29 मेडल अपने नाम किए. इस दौरान भारत ने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर, और 9 कांस्य पदक जीते. इसके अलावा शूटिंग में भारत ने 22 मेडल अपने नाम किए. 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए. घुड़सवारी में भी भारत ने 42 साल बाद पदक अपने नाम किया।इसके अलावा भारतीय टीम ने बैडमिंटन में भी ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा भव्य ईजा बैंणी महोत्सव,पहली बार होगा आयोजित,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ

🔹पीएम मोदी ने दी बधाई

एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया,”हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया. मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा.” उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कहा,”एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि. मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।