Uttrakhand News :खनन विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन को धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी,नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी
धामी कैबिनेट ने औद्योगिक विकास (खनन) विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अंतर्गत विभाग में पूर्व में सृजित 19 अनुपयोगी पदों को समाप्त करते हुए 62 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खनन विभाग के ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ वित्त अधिकारी का एक, वरिष्ठ सहायक के दो, कनिष्ठ सहायक के पांच, लेखाकार संवर्ग का एक और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक का एक पद सृजित करने पर सहमति बनी।
💠कैबिनेट ने दी मंजूरी
इसके अलावा जिला स्तर पर खान अधिकारी के एक पद सहित 15 नए पद, सर्वेक्षण शाखा में पांच, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में 16 और आउटसोर्सिंग के माध्यम से वाहन चालक के 10 और अनुसेवक के पांच पद सृजित करने का प्रस्ताव शामिल है। इसे कैबिनेट ने अपने स्वीकृति प्रदान कर दी है।: