Uttrakhand News :खनन विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन को धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी,नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी

0
ख़बर शेयर करें -

धामी कैबिनेट ने औद्योगिक विकास (खनन) विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अंतर्गत विभाग में पूर्व में सृजित 19 अनुपयोगी पदों को समाप्त करते हुए 62 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खनन विभाग के ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ वित्त अधिकारी का एक, वरिष्ठ सहायक के दो, कनिष्ठ सहायक के पांच, लेखाकार संवर्ग का एक और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक का एक पद सृजित करने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट ने थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों को किया जागरूक

💠कैबिनेट ने दी मंजूरी

इसके अलावा जिला स्तर पर खान अधिकारी के एक पद सहित 15 नए पद, सर्वेक्षण शाखा में पांच, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में 16 और आउटसोर्सिंग के माध्यम से वाहन चालक के 10 और अनुसेवक के पांच पद सृजित करने का प्रस्ताव शामिल है। इसे कैबिनेट ने अपने स्वीकृति प्रदान कर दी है।:

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून स्थित शाहिद स्थल पहुंचकर रामपुर तिराहा गोली कांड की तीसवी बरसी पर शाहिद आंदोलनकारियो को दी श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *