Uttrakhand News :पाखरो रेंज घोटाले के संबंध में सीबीआई ने मंत्री हरक सिंह रावत से करीब दो घंटे तक की पूछताछ,सीबीआई को सौंपे गोपनीय दस्तावेज

0
ख़बर शेयर करें -

रावत ने कई गोपनीय दस्तावेज सीबीआई को सौंपे, कहा- कोई अनियमितता नहीं हुईIपाखरो रेंज घोटाले के संबंध में सीबीआई ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से करीब दो घंटे तक पूछताछ की है। पिछले दिनों हुई पूछताछ के दौरान हरक सिंह रावत ने भी सीबीआई को कुछ गोपनीय दस्तावेज सौंपे हैं।

रावत का कहना है कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। उनसे पूछताछ की सीबीआई के स्थानीय सूत्रों ने भी पुष्टि की है।

बता दें कि पाखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाने में तमाम अनियमितताएं सामने आई थीं। इसे लेकर विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत और उनके परिवार से जुड़े कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों और एक शिक्षण संस्थान में भी छापा मारा था। इसके बाद जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने विजिलेंस की जांच में आए तथ्यों के बाद जांच शुरू की। देहरादून से लेकर कोटद्वार तक कई संस्थानों और कार्यालयों में सीबीआई ने छापा मारा। इसके बाद सीबीआई ने गत 14 अगस्त को पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को भी इंदिरा नगर स्थित कार्यालय बुलाकर पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अल्मोड़ा के आयोजित हुआ कार्यक्रम अब तक का विकास मात्र ट्रेलर, आगे लक्ष्य बड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में उनसे विस्तृत जानकारी ली गई है। उन्होंने कुछ दस्तावेज भी इसके सापेक्ष सीबीआई को दिए हैं। पूछताछ की बात खुद पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी स्वीकार रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। मंत्री होने के नाते उनके पास कई फाइलें आती थीं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला पर स्थित मदिरा की उप दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को पार्षदों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

सब कुछ नियमों के अनुसार किया जा रहा था। रावत ने इस मामले में कुछ और नेताओं का नाम भी लिया है। हालांकि, अभी सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की जांच अभी कुछ महीने और चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *