Uttrakhand News:कलयुगी बेटे बहू का कारनामा, बुजुर्ग मां की करदी पिटाई,महिला आयोग अध्यक्ष ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

नरेंद्रनगर के डौर गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बुजुर्ग मां को मारपीट कर घायल कर दिया। वृद्धा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने एसएसपी टिहरी को दूरभाष पर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

🔹जाने पूरा मामला 

नरेंद्रनगर के डौर गांव निवासी 90 वर्षीय रोशनी देवी पर उनके ही बेटे, बहू और पोती ने हमला कर दिया। बुजुर्ग को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल यहां पहुंचीं। उसकी मुलाकात उस बुढ़िया से हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News :यूट्यूबर सौरव जोशी को दी परिवार सहित मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 2 करोड़ रुपयों की रंगदारी

🔹बेटे ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मां को पीटा

वृद्धा ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

🔹महिला आयोग अध्यक्ष ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

महिला आयोग अध्यक्ष ने मौके से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर से फोन पर बात की। उन्हें इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।महिला आयोग अध्यक्ष ने सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड, प्रसूति गृह और यहां भर्ती जच्चा-बच्चाकी स्थिति का भी निरीक्षण किया और अस्पताल का निरीक्षण किया।