Uttrakhand News:पांच दिन से बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, बरतें ये सावधानी

ख़बर शेयर करें -

चमोली जिले में गौचर के पास कमेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन के कारण पिछले पांच दिन से बंद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खुल गया ।पुलिस ने बताया कि कमेड़ा में मलबा साफ कर राजमार्ग को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया ।

🔹कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो पाया 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

ऑलवेदर रोड” परियोजना में शामिल राजमार्ग पर कमेड़ा में सोमवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था जिससे पहाड़ी पर से मलबा गिरा था और सड़क का 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था । करीब 100 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो पाया ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:CM धामी का सख्त निर्देश: उत्तराखंड में बाहरी वाहनों से जल्द वसूला जाए 'ग्रीन सेस', लेटलतीफी पर जताई नाराजगी

🔹बंद मार्ग से लम्बा सफर करने को थे लोग मजबूर

मार्ग बंद होने से बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, चमोली और कुमाउं जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मोटर मार्गों से भेजा जा रहा था जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था और अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी।