Uttrakhand Breaking:सिर के ऊपर से गुजर रहा हेलीकॉप्टर नीचे सेल्फी ले रहा यात्री, गार्ड्स ने लात घुसो की धुनाई

ख़बर शेयर करें -

विश्व प्रसिद्धकेदारनाथ धाम से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक यात्री हेलीपैड पर सेल्फी लेता नजर आ रहा है। जब इस यात्री पर हेलीकॉप्टर के सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो यात्री को जोर का थप्पड़ मारा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लात मारकर उसे भगाया।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं।

🔹केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से कटकर यूकाडा के अधिकारी की हो चुकी मौत

गौर हो कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले यात्रा का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वे हेलीकॉप्टर के आगे से आने की जगह पीछे की ओर चले गए, जिससे हेली के पीछे के रोटर पंखे की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. उसके बाद से ही हेलीपैड पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर दो दिन और बारिश के आसार

🔹केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी लेने लगा यात्री

केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो रील बनाने के चक्कर में अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो केदारनाथ धाम का वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।वीडियो में केदारनाथ हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा है। जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर में यात्रियों को बैठाया जा रहा है। तभी हेलीपैड के किनारे हेलीकॉप्टर के पीछे के हिस्से की ओर जाकर एक यात्री सेल्फी लेने लग जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट किया जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹सुरक्षाकर्मियों ने यात्री पर बरसाए लात

वहीं, जब सुरक्षाकर्मियों की नजर इस यात्री पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।वे दौड़े-दौड़े यात्री की ओर गए और यात्री को कसकर एक थप्पड़ दे मारा. साथ ही लात मार मारकर उसे भगाया। इतना ही नहीं हेलीपैड से दूर ले जाकर सुरक्षाकर्मियों ने दो-तीन बार लात मारी।लात मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।लोगों को कहना है कि अगर सुरक्षाकर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।