Uttarakhand Roadways:उत्तराखंड-दिल्ली जाने वाली बसों के बदले ठहराव ,अब हर ढाबों में नहीं रुकेंगी बस,पढ़िए नई लिस्ट

ख़बर शेयर करें -

लंबी दूरी के मार्गों पर बसों के ठहराव समेत यात्रियों के खानपान व प्रसाधन की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों पर ढाबों का अनुबंध किया है।दरअसल, बीते दिनों ऐसे प्रकरण सामने आए थे, जब अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों से लूट-खसोट की शिकायत मिली थी।

🔹परिचालक अपनी मर्जी से ढाबों पर रोक रहे थे बस 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में जांच के निर्देश देकर एक ढाबे का अनुबंध खत्म भी कराया था। इसके साथ ही ऐसे मामले भी सामने आए जब चालक-परिचालक अपनी मर्जी से ढाबों पर बसों को रोक रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

🔹ढाबे की रसीद लेने के दिए आदेश 

गुरुवार को निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने नए अनुबंध की सूचना जारी कर बसों का ठहराव इन्हीं पर करने के सख्त आदेश दिए हैं। परिचालकों को क्यूआर-कोड स्कैन मशीन के जरिए ढाबे की रसीद लेने के आदेश भी दिए गए हैं।

🔹दिल्ली-नैनीताल, टनकपुर मार्ग

मेला रेस्टोरेंट गजरौला अमरोहा : अल्मोड़ा, बागेश्वर, भवाली, हल्द्वानी, काशीपुर, टनकपुर व लोहाघाट डिपो की दिल्ली से नैनीताल व टनकपुर आने वाली बसों का ठहराव। 

🔹शिवम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़

काठगोदाम, रामनगर, रानीखेत, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली से नैनीताल व टनकपुर जाने वाली बसों का ठहराव।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गायब स्पीड ब्रेकर हादसों को दे रहे दावत,बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

🔹नैनीताल, टनकपुर-दिल्ली मार्ग

कान्हा श्याम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ : काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, रानीखेत, बागेश्वर व टनकपुर डिपो की नैनीताल/टनकपुर से दिल्ली जाने वाली बसों का ठहराव।

🔹देहरादून/हरिद्वार-अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग

हिमाचल ढाबा मनका-मनकी अंबाला : ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, रामनगर व काशीपुर डिपो की बसों का ठहराव।चंडीगढ़ ढाबा मनका-मनकी अंबाला : देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व टकनपुर की बसों का ठहराव।

🔹देहरादून-नैनीताल, टनकपुर मार्ग

कान्हा श्याम ढाबा नजीबाबाद बिजनौर : देहरादून, नैनीताल व टनकपुर मंडल क्षेत्र की समस्त बसों का ठहराव। जो बसें कानपुर, लखनऊ व मुरादाबाद जाएंगी, वह भी यहीं रुकेंगी।