उत्तराखंड :सीएम के आगे मजबूत कैंडिडेट उतारेगी कांग्रेस, हरीश रावत भी हो सकते है उम्मीदवार
नवीन जोशी, प्रदेश महामंत्री, कांग्रेस
देहरादून :-चंपावत में एक बार फिर से चुनाव का बिगुल बज चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के चंपावत से चुनाव लड़ने के बाद अब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं में बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है
कांग्रेस इस चुनाव को पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की बात कर रही है अब कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने एक बयान में हरीश रावत की पैरवी कर रहे है जोशी ने कहा है कि वो हमारे सबसे अनुभवी नेता है पार्टी अगर उनको उम्मीदवार बनाती हैं
तो कांग्रेस को चम्पावत में जीत मिलेगी प्रदेश महासचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरीश रावत अनुभवी व लोकप्रिय नेता हैं, वो कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकते हैं।
पार्टी अगर उन्हें इस उपचुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो मुख्यमंत्री धामी को हार का सामना करना पड़ेगा