उत्तराखंड – यहां भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की हो गई जबरदस्त भिड़ंत,चालक की मौत, 6 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस और पिकअप वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस पैराफिट तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. इस हादसे में बस चालक की जान चली गई. इसके अलावा 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर बाईपास पुल के पास रोडवेज बस और पिकअप वाहन जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे बस पैराफिट तोड़कर सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें बस चालक की मौत हो गई. जबकि, 6 सवारी घायल हो गए. घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें 👉  Breking धामी कैविनेट में लिए गये के ये बड़े फैसले देखिये एक नजर में

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस शुक्रवार की दोपहर हल्द्वानी से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी. तभी रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर नए बाईपास पुल के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज की बस पैराफिट तोड़कर नीचे जा गिरी. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू शुरू किया.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments