पुलिस गिरफ्त में आया बैंक और एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला शातिर नकाबपोश, इस वजह से करता था चोरी

ख़बर शेयर करें -

बैंक शाखाओं और एटीएम लूटने का प्रयास करने वाला नकाबपोश चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

पुलिस गिरफ्त में आया नकाबपोश

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के लिए चुनौती बन चुका नकाबपोश तिखूनकोट की पहाड़ी से पकड़ा गया। बताया गया है कि कोसी बाजार से लेकर बिंता घाटी तक चार माह में छह वारदातों में यही शातिर शामिल रहा। सीसीटीवी कैमरे में दिखी सफेद रंग की स्कूटी के नंबर ने अपराधी की कुंडली खोली गई। पुलिस को स्कूटी की डिग्गी से तार काटने में प्रयुक्त कटर, प्लास, मंकी कैप व अन्य सामान बरामद हुआ है। गैस कटर नहीं मिला है। फिलहाल हवालात में रखे गए आरोपित नवीन सिंह से कड़ी पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद खुलासा कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल की मॊजूदगी में किया गया विस्तार

खुद को बताया सेना का जवान

दरअसल जनवरी दूसरे पखवाडा से लेकर अप्रैल आखिर तक बैंक शाखाओं, डाकघर व एटीएम को ही निशाना बनाने वाला नकाबपोश खाकी के लिए सिरदर्द बन गया था। जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि युवक को आर्मी का जवान बताया है। उसके ऊपर काफी लोन था। इस वजह से वह तनाव में था। इसीलिए उसने बैंक शाखा व एटीम में चोरी की योजना बनाई।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments