यहाँ आई०आई०टी के छात्र की डूबने हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

*हरिद्वार में डूबा आई०आई०टी का छात्र, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन*आज दिनाँक 12 फरवरी 2023 को प्रातः काल  DDMO  हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी कि आज प्रातः आईआईटी का एक छात्र चंडीघाट के पास डूब गया है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से  उप निरीक्षक मनीष भाकुनी  के हमराह एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के  तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल  पर पहुंचकर तुरन्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गौरतलब है कि उक्त छात्र अपने दोस्तोँ के साथ यहाँ घूमने आया था। सुबह सुबह नदी में स्नान के दौरान तैरने के दौरान अचानक नदी में डूबने लगा व देखते देखते नदी में ओझल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora : अतिक्रमण की गई जगहों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी- डीएम वंदना सिंह

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत उक्त छात्र  को नदी से बाहर निकाला गया व सी०पी०आर० भी दिया गया परन्तु सभी प्रयास विफल रहे। एसडीआरएफ टीम द्वारा  छात्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।*छात्र का नाम*
*सिद्धार्थ निवासी नागौर राजस्थान उम्र 21 साल*

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Breaking: राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, NFSA के अंतर्गत लाभांश के इतने करोड़ रूपये की धनराशि हुई आवंटित

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments