Sports News:वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने सरकार के खेल प्रशासन में हस्तक्षेप के चलते यह कदम उठाया है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट अपने कामकाज को स्वतंत्र रूप से चलाने में सक्षम नहीं है। क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका में सरकारी दखल के बिना क्रिकेट के प्रशासन एवं नियमन जैसी जिम्मेदारियां निभाने में नाकाम रहा है।

आईसीसी ने बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। विशेष रूप से, अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित और सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका में क्रिकेट का शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :युवाओं के लिए अच्छी खबर इन 1455 पदों पर निकली सीधी भर्ती,12 दिसंबर से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू

आईसीसी ने शुक्रवार को बयान में बताया कि निलंबन की शर्तों पर आईसीसी बोर्ड उचित समय पर फैसला करेगा। श्रीलंका संसद ने देश में खेल की संचालन संस्था श्रीलंका क्रिकेट के पदाधिकारियों को हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया है, जिनके सांसदों ने ‘भ्रष्ट’ होने का दावा किया है। सरकार और विपक्ष ने बिना वोट के ‘एसएलसी अध्यक्ष सहित भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटाने’ नामक प्रस्ताव को पारित करने के लिए हाथ मिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बिना पीसीबी की एनओसी के चल रहे 69 होटल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिया नोटिस

आईसीसी की हर तीन महीने में होने वाली बैठक 18-21 नवंबर को अहमदाबाद में होनी है। ऐसे में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट की स्थिति को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की। यह पता चला है कि आईसीसी बोर्ड एसएलसी के भीतर सभी क्षेत्रों, प्रशासन से लेकर वित्त और यहां तक कि राष्ट्रीय टीम से संबंधित मामलों में श्रीलंकाई सरकार के हस्तक्षेप से चिंतित था। ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी ने एसएलसी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और उन्हें बताया है कि 21 नवंबर को आईसीसी बोर्ड की बैठक में अगले कदम पर फैसला किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *