अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 12 से 14 जून तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का होगा आयोजन

ख़बर शेयर करें -

अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में अकादमिक सत्र:2022-23 के सांस्कृतिक महोत्सव की तिथि तय की गई। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून से 14 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि तय हुई है। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के सदस्यों, सांस्कृतिक परिषद के सचिव, छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रमों के बारे में बैठक हुई। 

बैठक में तय हुआ कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 जून से 14 जून तक होंगे, सांस्कृतिक पत्रिका का सम्पादन डॉ ललित जोशी द्वारा किया जाएगा। पत्रिका का संपादन सहयोग डॉ प्रज्ञा वर्मा, डॉ योगेश मैनाली एवं इंद्र मोहन करेंगे। 

बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के डॉ प्रतिभा फूलोरिया, डॉ प्रज्ञा वर्मा,  डॉ पुष्पा वर्मा,डॉ योगेश मैनाली आदि के साथ सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, छात्र संघ अध्यक्ष  पंकज कार्की ,छात्रा उपाध्यक्ष रुचि कुटौला ,उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल, उपसचिव करिश्मा तिवारी ,कोषाध्यक्ष अमित फर्त्याल, गोकुल खनी, प्रकाश भट्ट, गुलाब आदि उपस्थित  रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *