गरुड़ की कल्पना ने आईएएस पास करने के बाद कही ये बात

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अन्तर्गत आने वाली गरूड़ तहसील की कल्पना पांडे ने यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। कल्पना पांडे ने 102 रैंक प्राप्त की है। कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे गरुड़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। गरुड़ तहसील की ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है। कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं, जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम है।
कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरूड़ से प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। कल्पना पांडे को दर्शानी गांव की पहली आईएएस बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें