Uttrakhand News:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने साल 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करने की तिथि की जारी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने साल 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करने की तिथि जारी कर दी है।
संस्थागत छात्राओं के लिए 31 जुलाई और व्यक्तिगत के लिए 14 अगस्त अंतिम तिथि तय की गई है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने की अंतिम तिथि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 24 अगस्त होगी। बुधवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल में परीक्षा शुल्क संस्थागत विद्यार्थी के लिए दो सौ रुपये और व्यक्तिगत के लिए छह सौ रुपये रखा गया है। इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र को साढ़े तीन सौ रुपये और व्यक्तिगत छात्रों के सात सौ रुपये जमा करने होंगे।
अंक तालिका शुल्क दोनों कक्षाओं में दस रुपये रखा गया है। अग्रसारण शुल्क हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों को नहीं देना होगा, जबकि व्यक्तिगत छात्रों को 10 रुपये जमा करने होंगे। हाईस्कूल व इंटर में व्यक्तिगत छात्रों को केवल एक विषय का शुल्क 150 रुपये जमा करना पड़ेगा। संस्थागत छात्र यह शुल्क नहीं देंगे। प्रवर्जन प्रमाण पत्र शुल्क हाईस्कूल के छात्रों को नहीं जमा करना होगा। इंटरमीडिएट में संस्थागत को 50 रुपये रखा गया है। विलंब शुल्क दोनों कक्षाओं में व्यक्तिगत छात्राओं के लिए 150 रुपये रखा गया है। निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने की अंतिम तिथि दोनों कक्षाओं में संस्थागत के लिए 31 जुलाई और व्यक्तिगत छात्रों के लिए 14 अगस्त निर्धारित की गई है।