स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जीआईसी सिलोर महादेव के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने नौला, पापड़ा, सांगुडा तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
रैली में देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए गए। शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। यहा रमेश चंद्र पपनै, डॉ. सुनीता भट्ट, जीवन सिंह नेगी, राधा भारती, निधि तिवारी, जया पांडे, कमलेश आर्य, सुधा राणा, रश्मि, अनीता, आरती आदि मौजूद रहे।