Road Accident:यहां रोडवेज और कैंटर की टक्कर में घायल हुआ चालक, पुलिस ने पहुचांया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

रोडवेज और ट्रक के बीच में टक्कर होने से कैंटरचालक घायल हो गया।जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।

आज दिनांक 7 जुलाई को प्रातः लगभग 08.30 बजे भतरौजखान पुलिस को सूचना मिली कि पनुवादोखन के पास भतरौजखान की ओर से रामनगर को जा रही रोडवेज और  कैंटर आपसी टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 2 दिसंबर 2024

🔹बाधित यातायात को किया सुचारु

सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी पुलिस बल को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, दुर्घटना में घायल कैंटर चालक प्रकाश चंद्र पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर नैनीताल के पैर पर चोट आयी हुई थी,जिसको प्राईवेट वाहन की सहायता से  रामनगर उपचार हेतु भेजा गया।बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है, जिनको अन्य वाहन से अपने-अपने गतव्य को भेजा गया।भतरौजखान पुलिस बल द्वारा रोडवेज व कैंटर की टक्कर से बाधित यातायात को सुचारु किया गया ।