पुलिस ने करी अवैध परिवहन पर कार्रवाई,पिकअप में भरी चीड़ के तख्ते और बल्लियां सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पिकअप से अवैध परिवहन कर ले जा रहें  चीड़ के 34 तख्ते व 15 बल्लियां पुलिस ने की जब्त कर दो लोग गिरफ्तार कर लिया है।

जाने मामला 

आज 20 मई को रानीखेत पुलिस द्वारा चौकी मजखाली के सामने तिराहे पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01 CA-1017 महिन्द्रा पिकअप से चीड़ की लकड़ी के 34 तख्ते व 15 बल्ली अवैध बरामद करते हुए वन सम्पदा का अवैध परिवहन करने पर वाहन चालक नारायण सिंह व एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त व बरामद वन सम्पदा चीड़ की लकड़ी को वाहन पिकअप सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन अधिनियम के अन्तर्गत वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। 

•गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 

1.नारायण सिंह बोरा पुत्र गंगा सिंह बोरा निवासी टाना, सोमेश्वर, अल्मोड़ा। 

प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बजगल, पो0 बैसखेत, अल्मोड़ा। 

•पुलिस टीम रहीं शामिल 

1-उप निरीक्षक मोहन सौन, प्रभारी चौकी मजखाली, रानीखेत

2-हे0कानि0 शमीम अहमद, कोतवाली रानीखेत

3-कानि0 कमल गोस्वामी, कोतवाली रानीखेत

4-होमगार्ड अलीम अहमद, कोतवाली रानीखेत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *