Police verification campaign:दो मकान मालिकों को बिना सत्यापन किरायेदार रखना पढ़ा भारी, पुलिस ने की इतने हजार की चालानी कार्रवाही

ख़बर शेयर करें -

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेम चन्द्र पन्त के नेतृत्व में आज 8 जुलाई को रानीखेत पुलिस ने गनियाधोली, ताड़ीखेत, सोनी बिनसर क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया, दो मकान  मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर उनके विरुद्ध 10,000-10,000 रु0 की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई।

🔹अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देंशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी भतरौजखान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

    एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, के निर्देशन में जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बिना सत्यापन किरायेदार,मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के  विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के नगर निकायों में छह माह में मतदाताओं की संख्या में तीन लाख से अधिक की हुई बढ़ोतरी,30 लाख 58 हजार 299 पर पहुंच गई संख्या

🔹 सत्यापन के प्रति किया जागरुक 

       सत्यापन अभियान के दौरान रानीखेत पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।