Pitthoragah News:बीस जगहों पर पुष्प वर्षा से होगा पीएम मोदी का स्वागत, 1200 से अधिक सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जोरो सोरो से चल रही है।पीएम का 20 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चे और भाजपा कार्यकर्ता पुष्पवर्षा के साथ पीएम का स्वागत करेंगे। इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

🔹सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1200 जवान तैनात रहेंगे। 

सभा स्थल स्पोर्ट्स मैदान में वीआईपी सिटिंग व्यवस्था और वीवीआईपी सुरक्षा घेरा डी के बाहर दाहिनी ओर बने मंच और उसके सामने सोफा आदि पर वीआईपी के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वीवीआईपी के आगमन के समय निर्धारित सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वीवीआईपी के स्वागत के लिए 20 स्थान चयनित कर लिए गए हैं। चयनित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों, छलिया नृत्य के साथ स्वागत होगा। स्कूल, कॉलेज के बच्चे, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पुष्प वर्षा करेंगे। कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी मार्ग, एयरपोर्ट आदि स्थानों पर अनाधिकृत व्यक्तियों प्रवेश वर्जित रहेगा। पुलिस कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के मकानों में निवासरत किराएदारों, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित

🔹चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा सुरक्षा बल

एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि वीवीआईपी की सुरक्षा में सेंध लगाने या आवागमन का विरोध करने वालों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभिसूचना तंत्र को सतर्क किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:बंद स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, जाँच में जुटी पुलिस

🔹यहां से होगा प्रवेश 

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सिटिंग वीवीआईपी सुरक्षा घेरा डी के सामने होगी। वाई आकार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डी के बाहर वीआईपी सर्कल के दाहिनी ओर प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था होगी। मीडिया कर्मी अर्जुन अवार्डी हरिदत्त कापड़ी भवन के पास से प्रवेश करेंगे।