कुमाऊँ के इस जनपद में सड़क हादसे में एक की मौत दर्जनभर गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

चंपावत रुद्रपुर से सवारी लेकर पिथौरागढ़ जा रही तेज रफ्तार टैक्सी मैक्स बनबसा में अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी। हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और मां-बेटे समेत अन्य आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।स्कूटी चालक को भी गंभीर चोट आई है। इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक समेत छह लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की वजह मैक्स चालक का नियंत्रण खोना बताया गया है।

 

 

 

 

 

टैक्सी मैक्स (यूके 05 टी 2764) का चालक बबलू बुधवार की सुबह रुद्रपुर से आठ यात्री लेकर धारचूला जा रहा था। बनबसा बस स्टेशन पहुंचने से पहले स्ट्रांग फार्म के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन आगे चल रही स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्डे में जा घुसी। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग बचाव के लिए दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े।

 

 

 

 

 

सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल धारचूला (पिथौरागढ़) के धरधार वार्ड निवासी नंदराम (45) पुत्र प्रताप राम ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार समेत नौ घायलों में से छह को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है। वहीं तीन घायलों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

 

 

 

 

 

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि फिलहाल किसी की ओर से हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हादसे में घायलों की सूची
लक्ष्मी देवी (62) पत्नी टीआर टम्टा, निवासी बिंदुखत्ता हल्द्वानी।
कैलाश (27) पुत्र टीआर टम्टा, निवासी बिंदुखत्त हल्द्वानी।
आजाद (30) पुत्र सजात, निवासी धारचूला। योगेश तिवारी (23) पुत्र कैलाश तिवारी, निवासी पिथौरागढ़।
मंजू तिवारी (45) पत्नी कैलाश तिवारी, निवासी पिथौरागढ़।
जयंती देवी (45) पत्नी त्रिलोक सिंह, निवासी वड्डा पिथौरागढ़। सुरेंद्र सिंह बोनाल (30) पुत्र थान सिंह बोनाल, निवासी धारचूला। मैक्स चालक बबलू (30) पुत्र इंद्र राम, निवासी मुनस्यारी, हाल निवासी रुद्रपुर।स्कूटी चालक हरीश चंद्र (28) पुत्र निवासी कुट, खटीमा।

 

 

 

 

 

इन्हें किया गया हायर सेंटर रेफर
आजाद, योगेश तिवारी, मंजू तिवारी, जयंती देवी, सुरेंद्र सिंह बोनाल और स्कूटी चालक हरीश चंद्र सूचना मिलते ही पहले से मुस्तैद हो गई थी चिकित्सा टीम बनबसा में हुए सड़क हादसै की सूचना मिलते ही उप जिला अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों की टीम पहले से मुस्तैद हो गई थी। टीम में सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. आफताब आलम, डॉ. हेमंत शर्मा, वार्ड ब्वाय कर्मवीर, स्टाफ नर्स बिंदु पॉल और ज्योत्सना शामिल थे।
sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *