National news: आंध्र प्रदेश में दो ट्रेने टकराई,10 की मौत

ख़बर शेयर करें -

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम 2 ट्रेनों की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए।

आशा कोठावलास मंडल के कंटाकापाली के पास हुआ पलासा एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई, इस दौरान विशाखापट्टनम रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से भी उतर गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर लिया अहम फैसला,जुलाई में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

स्थानीय अधिकारियों ने बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है दुर्घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है मंडल रेल प्रबंधक सौरव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

💠एंबुलेंस तथा दुर्घटना राहत ट्रेने घटनास्थल पर पहुंच गई है.

💠एनडीआरएफ टीम भी दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है.

उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को तेजी से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.