Sports News :इंगलैंड को विश्व कप 2023 में मिली हार,भारत 100 रन से जीता

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ में शर्मनाक हार के बाद इंगलैंड ने 20 साल बाद टीम इंडिया से विश्व कप में कोई मैच गंवाया है। दोनों टीमें पहली बार 1975 विश्व कप में आमने सामने हुई थीं जहां इंगलैंड 202 रन से जीती थी।

💠इसके बाद 1983 में टीम इंडिया को जीत मिली थी। 

1987 में इंगलैंड 35 तो 1992 में इंगलैंड 9 रन से जीता। 1999 में भारतीय टीम 63 रन से जीती थी। 2007 विश्व कप में दोनों टीमें आमने सामने नहीं हुई। 2011 विश्व कप में दोनों के बीच मैच टाई रहा। 2015 में इनके बीच मुकाबलाा नहीं हुआ लेकिन 2019 विश्व कप में इंगलैंड फिर से बाजी मारने में सफल रहा और 31 रन से जीत गया। अब लखनऊ में मैच गंवाकर इंगलैंड ने 20 साल बाद विश्व कप में भारत से मैच गंवाया है।

💠2003 विश्व कप 

नेहरा के कारण जीती टीम इंडिया डरबन के मैदान पर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर के 50, राहुल द्रविड़ के 62 तो युवराज सिंह के 42 रनों की बदौलत 250 रन बनाए थे। इंगलैंड की ओर से एंडी कैड्रिक तीन तो एंड्रयू फि्लटॉफ 2 विकेट निकालने में सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के आगे टिक नहीं पाई। शानदार लय के साथ गेंदबाजी कर रहे नेहरा ने मैच में जादूई प्रदर्शन करते हुए महज 23 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके 6 विकेट के कारण इंगलैंड 168 रन ही बना पाई और टीम इंडिया को 80 रन से जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:देशभर में भारी बारिश,कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी,पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी

💠2023 विश्व कप

 भारत 100 रन से जीता टीम इंडिया की पहले खेलते खराब शुरूआत हुई थी क्योंकि शुभमन 9, कोहली 0 तो श्रेयस 4 रन पर आऊट हो गए थे। लेकिन रोहित ने 87, केएल राहुल ने 39, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाकर टीम इंडिया को 229 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में इंगलैंड टीम 129 रन पर ऑल आऊट हो गई और भारत को 100 रन से जीत मिली। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर 3, मोहम्मद शमी ने 22 रन पर 4 तो कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर होगी भर्ती,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक महीने के भीतर भर्ती के दिए निर्देश

💠इंगलैंड विश्व कप 2023 में हार 

न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हारे जीत : बांग्लादेश से 137 रन से हारे हार : अफगानिस्तान से 69 रन से हारे हार : साऊथ अफ्रीका से 229 रन से हारे हार : श्रीलंका से 8 विकेट से हारे हार : भारत से 100 रन से हारे

प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर इंगलैंड 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर आ गया है। इंगलैंड को एकमात्र जीत बांगलादेश के खिलाफ ही मिली है। उनकी नेट रन रेट -1.652 चल रही है। अगर इंगलैंउ आगामी तीन मुकाबले जीत भी लेता है तो भी 8 प्वाइंट उन्हें विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होंगे। इंगलैंड से आगे अफगानिस्तान, नीदरलैंड और बांगलादेश की टीमें चल रही हैं। 10वें नंबर पर आने के कारण इंगलैंड के कप्तान जोस बटलर भी परेशान है क्योंकि बीते दिनों ही खबर आई थी कि विश्व की टॉप 7 टीमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी। इंगलैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए आगामी तीनों मैच जीतने होंगे.